बीकानेर की प्रिया सिंह ने बॉडी बिल्डिंग में थाईलैंड में जीता गोल्ड मेडल

बीकानेर की प्रिया सिंह ने बॉडी बिल्डिंग में थाईलैंड में जीता गोल्ड मेडल
बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह

बीकानेर।

39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बीकानेर निवासी महिला बॉडी- बिल्डर प्रिया सिंह ने पिछले सप्ताह थाईलैंड के पटाया में आयोजित हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। प्रिया सिंह यह खिताब जीतने वाली राजस्थान की पहली महिला बॉडीबिल्डर है। इससे पहले प्रिया सिंह ने तीन बार मिस राजस्थान और दो बार इंटरनेशनल खिताब भी अपने नाम किया है। प्रिया एक जिम ट्रेनर है और वर्तमान में जयपुर में रह रही है। उन्होंने बताया कि एक महिला को बॉडी बनाने में एक पुरूष से ज्यादा डाइट और मेहनत लगती है। ऐसे में उनके परिवार ने उनका पूरा साथ दिया। जिसकी बदौलत आज उन्होंने महिला बॉडी बिल्डिंग में अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया है। प्रिया सिंह ने बताया कि उन्होंने 2018, 2019 और 2020 में मिस राजस्थान का खिताब हासिल किया। इसके अलावा प्रिया सिंह प्रो कार्ड होल्डर भी है।