मारवाड़ी युवा मंच के वाराणसी अधिवेशन में शामिल होंगे राजस्थान युवा समिति के संरक्षक राजवीर सिंह चलकोईचलकोई
मारवाड़ी युवा मंच के 14 वे अधिवेशन में 50 हजार से अधिक देश विदेश से आये राजस्थानियों को राजस्थानी युवा समिति राजभाषा बनाने के लिये समिति द्वारा अब तक हुए प्रयासों से अवगत करवाएगी। समिति के संस्थापक हिमान्शु शर्मा ने बताया ये अधिवेशन राजस्थानियों का महाकुंभ है

मारवाड़ी युवा मंच के 14 वे अधिवेशन में 50 हजार से अधिक देश विदेश से आये राजस्थानियों को राजस्थानी युवा समिति राजभाषा बनाने के लिये समिति द्वारा अब तक हुए प्रयासों से अवगत करवाएगी। समिति के संस्थापक हिमान्शु शर्मा ने बताया ये अधिवेशन राजस्थानियों का महाकुंभ है और यहाँ पहुंचकर राजस्थानी की मान्यता हेतु हो रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।उन्होंने बताया समिति के राष्ट्रीय सलाहकार एवं संरक्षक राजवीर सिंह चलकोई मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों तक समिति की बात रखेंगे।