सोशल मीडिया से युवा अच्छी आमदनी भी कर सकते है।

सोशल मीडिया कमाई का अच्छा जरिया हो सकता है - सुरेंद्र सिंह तेजमालता

सोशल मीडिया से युवा अच्छी आमदनी भी कर सकते है।
सुरेंद्र सिंह भाटी अपने यूट्यूब गोल्डन बटन के साथ।
सोशल मीडिया कमाई का अच्छा जरिया हो सकता है - सुरेंद्र सिंह तेजमालता 
2005 की बात है जब सुरेंद्र सिंह तेजमालता नवीं कक्षा में विद्यालय छोड़कर 15 साल की उम्र में काम की तलाश में भाई के साथ चेन्नई गया। वहाँ पर कपड़े के व्यापार में नौकरी की, इस दौरान तमिल भाषा भी सीखी। उस समय दस हजार तनख्वाह मिलती थी। उसके बाद भाई के साथ वहीं व्यापार किया जिसमें घाटा लगा और 2013 के आसपास  गांव आना पड़ा। यहां से फिर  काम की तलाश में मुम्बई गया, इस दौरान संघर्ष लगा ही रहा। पर इस सब मे सोशल मीडिया से जुड़ा रहा।
आगे सुरेंद्र ने बताया कि इन दिनों में मुंबई मे यूट्यूब पर कुछ लोक कलाकारों के गाने सर्च कर रहा था लेकिन मुझे यूट्यूब पर वो गाने  नहीं मिले , तब सोचा क्यों न में इस गानों को यूट्यूब पर अपलोड करू। तब मेरे पास लेपटॉप में ट्रेडिशनल मारवाड़ी लोक गीत का बहुत खजाना था मैंने चैनल बनाया और वीडियो बनाकर अपलोड करने शुरू किए कुछ माह में अच्छे खासे उन गीतों को पसंद किया जाने लगा और व्यूज भी आने लगे । यह चेनल मेने मेरा शौक था इसलिए बनाया फिर बाद में युट्युब से ही पता चला कि इसमे कमाई भी होती है। युट्यूब विज्ञापन से रेवेन्यू जनरेट होता है धीरे धीरे कुछ रेवेन्यू भी आने लगा। फिर सूरत में भी काम किया पर  साइड में मैने मेरे युट्युब के काम को गति दी।जितना मुझे मासिक मिलता उससे कई गुना ज्यादा मैं युट्युब रीसेलिंग से कमा लेता था इस दौरान  मेरे बहुत से यूट्यूब फील्ड के लोगो से सम्पर्क हो चुका था। मैं एक  व्यक्ति से यूट्यूब चैनल लेता दूसरे को बेचता यह कार्य मेरा चल पड़ा था।
मेरा खुद का युट्यूब चेनल जो कि yaduvanshi cretaors बनाया वो आज भी 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर का है। फिर कुछ माह बाद कोरोना का पहला लॉकडाउन लगा और वो लोकडाउन वर्क फ्रॉम होम से काम करने आप मेरे जैसे लोगो के लिए वरदान साबित हुआ। युट्यूब क्रियटर्स की भरमार हुई ,चैनल बेचने वाले खरीदने वाले हमसे जुड़ते गये और कारवाँ बढ़ता गया। पीछले तीन साल से ज्यादा समय हुआ इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगो की ओर भीड़ बढ़ी ।
आज हमारे पास इस सोसियल मीडिया से सम्बन्धित सारे कार्य के हजारो  ग्राहक है जिसके तहत हम फेसबुक,युट्युब, ट्विटर, इंस्टाग्राम और  website ब्लॉग इनके जरिए उनका बिजनेस बढाने का कार्य करते है। हमारे खुद के कई सारे यूट्यूब चैनल है वर्तमान में।इस प्लेटफॉर्म के जरिये अच्छी खासी कमाई हो जाती है।किसी तरह की कोई ऑफिस नहीं,किसी तरह का कोई खर्चा नही, हम घर बैठे साधारण फोन से यह कार्य कर लेते है। वर्तमान में जो युवा है उनसे मेरा यह कहना है कि आप सोशल मीडिया का सदुपयोग कीजिये दुरुपयोग नही।
लाखो लोग रील्स बनाते है फेसबुक पर इंस्टाग्राम पर लेकिन उसका कोई उपुयोग नही है ।उपयोग तब होगा जब आप उस रील्स मे लोगो को कुछ सिखाएंगे तभी आप एक अच्छे क्रियटर्स बन पाएंगे फिर आपको लोग युट्युब पर ओर फेसबुक पेज पर बड़े वीडियो में देखना पसंद करेंगे।
Disclaimer: This is a company press release. No Dainik Lokmat journalist is involved in the creation of this content.