सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को लगे पंख, 7 दिन में 33 फीसद से अधिक की भरी उड़ान
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर बुधवार को रॉकेट की तरह भागे। करीब 20 पर्सेंट की अपर सर्किट के साथ 9.25 रुपये पर बंद हुए। राइट इश्यू के बाद इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 33%से अधिक का रिटर्न दिया है।

दैनिक लोकमत , बिजनेस डेस्क : सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर बुधवार को रॉकेट की तरह भागे। करीब 20 पर्सेंट की उड़ान के साथ 9.25 रुपये पर बंद हुए। राइट इश्यू के बाद इस स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में ही 33 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। हालांकि इस स्टॉक के राकेट बनने के पीछे सबसे बड़ी वजह अडानी समूह से मिला ऑर्डर है। बता दें अडानी ग्रीन एनर्जी ने 48.3 मेगावॉट का विंड पॉवर प्रोजेक्ट बनाने का नया ऑर्डर दिया है। इस खबर के बाद से ही कंपनी के शेयर उड़ान भरने लगे।
सुजलॉन एनर्जी शेयर प्राइस हिस्ट्री
अगर किसी निवेशक ने एक हफ्ते पहले सुजलॉन एनर्जी के शेयर में एक लाख रुपये लगाया होगा तो उसके एक लाख अब 133000 रुपये से अधिक हो गए होंगे। हालांकि, एक महीने में इस स्टॉक ने केवल 4.52 फीसद का ही रिटर्न दिया है।
वहीं, पिछले 3 महीने में सुजलॉन एनर्जी ने 41.22 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर पिछले एक साल में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें इस स्टॉक ने करीब 30 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, 3 साल में इसने 262 फीसद से अधिक की उड़ान भरी है। इसका 52 हफ्ते का हाई 12.02 रुपये और लो 5.41 रुपये है।
कभी 390 रुपये से अधिक थे सुजलॉन एनर्जी के शेयर के भाव
11 जनवरी 2008 को सुजलॉन एनर्जी के एक शेयर का दाम 390.09 रुपये था। इसके बाद यह स्टॉक गिरकर एक ही साल में 52.20 रुपये पर आ गया। दिन था 26 दिसंबर 2008, वहीं 10 जनवरी 2020 को सुजलॉन एनर्जी 2.39 रुपये पर आ गया। अगर 14 साल पहले किसी निवेशक ने इसमें एक लाख रुपये लगाकर भूल गए होंगे तो उनका एक लाख अब केवल 8000 रुपये के करीब रह गया होगा।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)