G20 Summit: पीएम मोदी ने G-20 की अध्यक्षता स्वीकारते हुए कहा- आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है
G20 Summit: इंडोनेशिया के बाली में जी-20 समिट के समापन के मौके पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी

G20 Summit: इंडोनेशिया के बाली में जी-20 सम्मेलन का समापन हो गया. सम्मेलन के दूसरे दिन इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को G-20 की अध्यक्षता सौंपी. पीएम मोदी ने इस मौके को गौरव का क्षण बताते हुए साल 2023 के सम्मेलन के लिए सभी सदस्य देशों को भारत आने का न्योता दिया.
भारत की विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि का मिलेगा अनुभव- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अध्यक्षता स्वीकारने के बाद कहा, आज दुनिया भारत की ओर देख रही है. यह हमारे लिए गर्व का पल है, हम अपने देश के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में जी-20 सम्मेलन का आयोजन करेंगे. उम्मीद है आप सभी मदर ऑफ डेमोक्रेसी भारत में सहभागी होंगे. हमारे अतिथियों को भारत की विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि का अनुभव मिलेगा.
महिला की भागेदारी के बिना वैश्विक विकास संभव नहीं-पीएम
पीएम मोदी ने समापन सत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्वित करने को लेकर भी आवाज उठाई, पीएम ने कहा, हमे अपने G-20 एजेंडा में महिलाओं के नेतृत्व को प्राथमिकता देनी होगी, वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है.
पहली बार भारत में हो रहा आयोजन
साल 1999 में पहली बार हुई G-20 की बैठक के बाद यह पहला मौका है जब इस सम्मेलन का आयोजन भारत में होने वाला है. साल 2023 में भारत में होने वाले सम्मलेन की पीएम मोदी ने अध्यक्षता ग्रहण कर ली है, वहीं 1 दिसंबर को भारत आधिकारिक तौर पर G-20 की अध्यक्षता ग्रहण कर लेगा.
क्या है G-20 और कैसे हुई स्थापना
G-20 को दुनिया के शक्तिशाली देशों के समूह G-7 के विस्तार के रूप में देखा जाता है, 1999 में जर्मनी में हुई इसकी बैठक के बाद दुनिया के 20 मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देशों को एक साथ लाने के लिए मंच तैयार किया गया, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्थितरता को बढ़ावा देना था, जिसके बाद साल 1999 में पहली बार G-20 की बैठक का आयोजन किया गया. G-20 में जी का मतलब ग्रुप से है और 20 यानी 20 देश, इसमें अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के साथ ही ग्लोबल वॉर्मिंग, आतंकवाद, मानव तस्करी के साथ कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की जाती है.
G-20 देश दुनिया की 80 फीसदी से ज्यादा जीडीपी का हिस्सा
G-20 देशों के समूह में शामिल सदस्य देश दुनिया की 80 फीसदी से ज्यादा जीडीपी का हिस्सा हैं, इसमें लगभग सभी बड़े देश शामिल हैं. जी-20 समूह के देशों में भारत, चीन, रूस, सऊदी, जापान, इंडोनेशिया, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी,दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, अर्जेंटीना, इटली और मैक्सिको शामिल हैं.