सनावड़ा स्काउट दल राष्ट्रीय जंबूरी के लिए रवाना
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनावड़ा का स्काउट दल 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने के लिए पाली रवाना हुआ। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य देवाराम बेनीवाल ने हरी झंडी दिखाकर स्काउट दल को रवाना किया।

बाड़मेर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनावड़ा का स्काउट दल 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने के लिए पाली रवाना हुआ। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य देवाराम बेनीवाल ने हरी झंडी दिखाकर स्काउट दल को रवाना किया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक हनुमान राम , बाबूलाल देव पाल, मनीष व्यास, घनश्याम खत्री, रामाराम पिंडेल, दुर्गा राम, मुंडो का तला सरपंच वीरेंद्र सारण, सनावड़ा सरपंच प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस दल में 9 स्काउट छात्रों के साथ स्काउट यूनिट लीडर दशरथ कुमार दल प्रभारी के रूप में रहेंगे। यह दल राज्य स्तरीय झांकी में सनावड़ा की परंपरागत गैर नृत्य की प्रस्तुति भी देगा।